Friday, September 28, 2018

शाहरूख और ऐश्वर्या प्रभावशाली लोगों में शामिल

सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है। शाहरुख और ऐश्वर्या को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘एशियन जिऑग्रफ़िक’ की ओर से एशिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है। पत्रिका ने ऐश्वर्या और शाहरुख को ‘ऐश्टॉनिशिंग एशियंस’ श्रेणी में सम्मानित करते हुए इस सूची में शामिल किया है। साथ ही इन दोनों को मैगज़ीन के कवर पेज पर भी जगह दी गई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड सेलेब्स, एक्टिविस्ट्स, क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन के नाम शामिल हैं। शाहरुख और ऐश्वर्या के अलावा इस सूची में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, कारोबारी मुकेश अंबानी, अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन, उद्योगपति किरण मज़ूमदार शॉ और लेखिका अरुंधती रॉय का नाम भी शामिल है।अपने विशिष्ट अंदाज .हाव.भाव और आवाज से लगभग पांच दशक तक दर्शको को हंसाने और गुदगुदाने वाले महमूद ने फिल्म इंडस्ट्री में ‘किंग ऑफ कामेडी’ का दर्जा हासिल किया लेकिन उन्हें इसके लिये काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था और यहां तक सुनना पड़ा था कि ..वो न तो अभिनय कर सकते हैं ..ना ही कभी अभिनेता बन सकते हैं ..। बाल कलाकार से हास्य अभिनेता के रूप मे स्थापित हुये महमूद का जन्म 29 सितंबर 1933 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता मुमताज अली बाम्बे टाकीज स्टूडियो में काम किया करते थे। घर की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिये महमूद मलाड और विरार के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनो में टॉफिया बेचा करते थे। बचपन के दिनों से ही महमूद का रूझान अभिनय की ओर था और वह अभिनेता बनना चाहते थे । अपने पिता की सिफारिश की वजह से महमूद को बाम्बे टाकीज की वर्ष 1943 मे प्रदर्शित फिल्म ‘किस्मत’ में अभिनेता अशोक कुमार के बचपन की भूमिका निभाने का मौका मिल गया।
इस बीच महमूद ने कार ड्राइव करना सीखा और निर्माता ज्ञान मुखर्जी के यहां बतौर ड्राइवर काम करने लगे क्योंकि इसी बहाने उन्हें मालिक के साथ हर दिन स्टूडियो जाने का मौका मिल जाया करता था जहां वह कलाकारो को करीब से देख सकते थे। इसके बाद महमूद ने गीतकार गोपाल सिंह नेपाली,भरत व्यास, राजा मेंहदी अली खान और निर्माता पी.एल. संतोषी के घर पर भी ड्राइवर का काम किया। महमूद के किस्मत का सितारा तब चमका जब फिल्म ‘नादान’ की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री मधुबाला के सामने एक जूनियर कलाकार लगातार दस रीटेक के बाद भी अपना संवाद नही बोल पाया। फिल्म निर्देशक हीरा सिंह ने यह संवाद महमूद को बोलने के लिये दिया गया जिसे उन्होंने बिना रिटेक एक बार में ही ओके कर दिया।
इस फिल्म में महमूद को बतौर 300 रुपये प्राप्त हुये जबकि बतौर ड्राइवर महमूद को महीने मे मात्र 75 रुपये ही मिला करते थे । इसके बाद महमूद ने ड्राइवरी करने का काम छोड़ दिया और अपना नाम जूनियर आर्टिस्ट एशोसियेशन मे दर्ज करा दिया और फिल्मों मे काम पाने के लिये संघर्ष करना शुरू कर दिया। इसके बाद बतौर जूनियर आर्टिस्ट महमूद ने दो बीघा जमीन, जागृति, सी.आई.डी., प्यासा जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किये जिनसे उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ। इसी दौरान महमूद को ए.भी.एम के बैनर तले बनने वाली फिल्म मिस मैरी के लिये स्क्रीन टेस्ट दिया। लेकिन ए.भी.एम बैनर ने महमूद को स्क्रीन टेस्ट में फेल कर दिया। महमूद के बारे में ए.भी .एम की राय कुछ इस तरह की थी कि वह ना कभी अभिनय कर सकते है ना ही अभिनेता बन सकते हैं। बाद के दिनो में ए.भी.बैनर की महमूद के बारे में न सिर्फ राय बदली साथ ही उन्होने महमूद को लेकर बतौर अभिनेता ‘मैं सुंदर हूं’ का निर्माण भी किया।  महमूद जब अपने रिश्तेदार कमाल अमरोही के पास फिल्म में काम मांगने के लिये गये तो उन्होंने महमूद को यहां तक कह दिया कि ..आप अभिनेता मुमताज अली के पुत्र हैं और जरूरी नहीं है कि एक अभिनेता का पुत्र भी अभिनेता बन सके। आपके पास फिल्मों में अभिनय करने की योग्यता नहीं है। आप चाहे तो मुझसे कुछ पैसे लेकर कोई अलग व्यवसाय कर सकते हैं। इस तरह की बात सुनकर कोई भी मायूस हो सकता है और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह सकता है लेकिन महमूद ने इस बात को चैलेंज की तरह लिया और नये जोशो खरोश के साथ काम करना जारी रखा। इसी दौरान महमूद को बी.आर.चोपड़ा की कैंप से बुलावा आया और महमूद को फिल्म ‘एक ही रास्ता’ के लिये काम करने का प्रस्ताव मिला।
महमूद ने महसूस किया कि अचानक इतने बड़े बैनर की फिल्म में काम मिलना महज एक संयोग नहीं है इसमें जरूर कोई बात है बाद में जब उन्हें मालूम हुआ कि यह फिल्म उन्हें अपनी पत्नी की बहन मीना कुमारी के प्रयास से हसिल हुयी है तो उन्होंने फिल्म एक ही रास्ता में काम करने से यह कहकर मना कर दिया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने बलबूते अभिनेता बनना चाहते है ना कि किसी की सिफारिश पर।
इस बीच महमूद ने संघर्ष करना जारी रखा। जल्द ही महमूद की मेहनत रंग लायी और वर्ष 1958 मे प्रदर्शित फिल्म ‘परवरिश’ में उन्हें एक अच्छी भूमिका मिल गयी। इस फिल्म में महमूद ने राजकपूर के भाई की भूमिका निभायी । इसके बाद उन्हें एल वी प्रसाद की फिल्म ‘छोटी बहन’ में काम करने का अवसर मिला जो उनके सिने करियर के लिये अहम फिल्म साबित हुयी। फिल्म छोटी बहन में बतौर पारश्रमिक महमूद को 6000 रुपये मिले। फिल्म की सफलता के बाद बतौर अभिनेता महमूद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गये। फिल्म में उनके अभिनय को देख एक अखबार ..टाइम्स ऑफ इंडिया ..ने उनकी जमकर सराहना की।   वर्ष 1961 में महमूद को एम.वी.प्रसाद की फिल्म ‘ससुराल’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म की सफलता के बाद बतौर हास्य अभिनेता महमूद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने मे सफल हो गये। फिल्म ससुराल में उनकी जोड़ी अभिनेत्री शुभा खोटे के साथ काफी पसंद की गयी। इसी वर्ष महमूद ने अपनी पहली फिल्म ‘छोटे नवाब’ का निर्माण किया। इसके साथ ही इस फिल्म के जरिये महमूद ने आर.डी. बर्मन उर्फ पंचम दा को बतौर संगीतकार फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार पेश किया ।
अपने चरित्र में आई एकरूपता से बचने के लिये महमूद ने अपने आप को विभिन्न प्रकार की भूमिका मे पेश किया इसी क्रम में वर्ष 1968 में प्रदर्शित फिल्म ‘पड़ोसन’ का नाम सबसे पहले आता है। फिल्म पड़ोसन मे महमूद ने नकारात्मक भूमिका निभाई और दर्शको की वाहवाही लूटने मे सफल रहे। फिल्म मे महमूद पर फिल्माया एक गाना ..एक चतुर नार करके श्रृंगार .. काफी लोकप्रिय हुआ। वर्ष 1970 मे प्रदर्शित फिल्म ‘हमजोली’ में महमूद के अभिनय के विविध रूप दर्शको को देखने को मिले। इस फिल्म में महमूद ने तिहरी भूमिका निभायी और दर्शको का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। महमूद ने कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया। महमूद ने कई फिल्मों मे अपने पार्श्वगायन से भी श्रोताओ को अपना दीवाना बनाया। महमूद को अपने सिने कैरियर मे तीन बार फिल्म पेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने पांच दशक से लंबे सिने कैरियर में करीब 300 फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाकर महमूद 23 जुलाई 2004 को इस दुनिया से हमेशा के लिए रूखसत हो गये ।

Friday, September 14, 2018

एडमिट कार्ड हुए जारी, रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा को लेकर है कोई समस्या तो यह रहा

लवे ने ग्रुप डी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड रेलवे की वेबसाइट  . . से डाउनलोड (     ) किए जा सकते हैं। इसके साथ ही रेलवे ने एक हेल्प डेस्क लिंक भी जारी कर दिया है। 
 इस हेल्प डेस्क लिंक पर लॉग इन करके आप रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा से जुड़ी समस्या का समाधान पा सकते हैं। रेलवे ने 13 सितंबर को ही यह लिंक जारी किया है। इसमें लॉग इन करने के लिए आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको बता दें कि 16 अक्टूबर के बाद का आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 का शेड्यूल आज जारी होगा।
09 सितंबर को सिर्फ उन अभ्यर्थियों (   , 
हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भाषा वह माध्यम है जिससे कोई भी समाज अपना ज्ञान, संस्कृति और संस्कार भावी पीढ़ियों तक पहुंचाता है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में लगे भाषाविदों और हिंदी प्रेमियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
जबकि, इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाषा देश की सांस्कृतिक धरोहर के साथ राष्ट्रीय स्वाभिमान की भी अभिव्यक्ति होती है। गृह मंत्री ने कहा कि हिंदी दिवस पर हम हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अपना योगदान देने का संकल्प करें।
1  ) की परीक्षा सिटी, डेट, शिफ्ट की सूचना जारी की गई है जिनकी परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच तय की गई है। यानी 16 अक्टूबर के बाद जिन उम्मीदवारों की परीक्षा होगी, उनकी सही परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की सूचना आज दी जाएगी। शेष उम्मीदवारों को आज पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट कौन सा होगी। परीक्षा तिथि से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
टीवी की दुनिया में सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' एक बार फिर से टीवी पर लौट कर आ रहा है। इस शो को से लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये 'बिग बॉस' का 12वां सीजन है जिसका प्रसारण 16 सितंबर से कलर्स चैनल पर किया जाएगा। पिछले कई बार की तरह अभिनेता सलमान खान इस शो को होस्‍ट करने वाले हैं।  इस शो के कंटेस्टेंट बनने के लिए जहां कई सेलिब्रिटी इस ऑफर का इंतजार करते हैं, तो वहीं कई सेलिब्रिटी भी हैं, जो इस रियलिटी शो के ऑफर दिए हैं। तो आइए जानें इन सेलिब्रिटीज के बारें में...
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग और वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में कमजोर रुख से यहां सोने के भाव में गिरावट रही। सिंगापुर में, सोना 0.11 प्रतिशत गिरकर 1,204.80 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 0.07 प्रतिशत गिरकर 14.23 डॉलर प्रति औंस रही। राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 31,600 रुपये और 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही।
कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 25 रुपये गिरकर 31,600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, चांदी भी 10 रुपये की मामूली गिरावट से 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
इससे पहले, बुधवार को सोना 175 रुपये चढ़ा था। वहीं, चांदी हाजिर 10 रुपये कमजोर होकर 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही और साप्ताहिक डिलीवरी 120 रुपये गिरकर 37,285 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 72,000 और 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर स्थिर पर रहे।

Tuesday, September 4, 2018

लगातार लल्लनटॉप खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक क


ओडिशा में एक ख़ास तरह की रंगोली बनाई जाती है. झोट्टी. चावल के आते को पानी में भिगो देते हैं. फिर उस सफ़ेद वाले पानी से ज़मीन पर झोट्टी बनाते हैं. रज के दौरान कई जगह झोट्टी की डिज़ाइन के कॉम्पटीशन भी होते हैं. लड़कियां साथ बैठ कर रज स्पेशल गाने  भी गाती हैं.

ज का आखिरी दिन होता है बसुमती स्नान. इस दिन भूदेवी के पीरियड्स ख़त्म हो जाते हैं. घर की ज़मीन को साफ़ पानी से धोया जाता है. चन्दन का लेप लगाया जाता है. खेतों में पूजा होती है. भूदेवी से कहा जाता है कि हर साल आपको इसी तरह पीरियड्स आते रहें. हम आपकी सेवा करेंगे. आप हमारी फसलें उगाती रहिए.
जब पीरियड्स की वजह से लड़कियां डिप्रेशन में जा रही हों. पीरियड्स के बारे में बात करना ‘बहुत अजीब’ लगता हो. ऐसे में हमारे ही देश में रज-पर्व जैसे त्यौहार मनाए जाते हों. तो अच्छा लगता है.
पेश है ‘दी लल्लनटॉप’ की नई सीरीज ‘रेडियो जुबानी’ की तीसरी किस्त. इस सीरीज में हम आपको महेंद्र मोदी के लिखे रेडियो से जुड़े किस्से पढ़ाएंगे. बीकानेर में पैदा हुए महेंद्र मोदी मुंबई में रहते हैं. रेडियो में 40 साल से ज्यादा का एक्सपीरियेंस है. विविध भारती मुंबई में लंबे वक्त तक सहायक केंद्र निदेशक रहे.