Monday, May 6, 2019

क्या टिकटॉक के सितारे कभी पैसे भी कमा पाएंगे?

एक रूसी यात्री विमान ने आग लगने के कारण मॉस्को हवाई अड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग की है.
रूस की सरकारी मीडिया के मुताबिक़ विमान में आग लग गई थी. रूसी जांच एजेंसी के अनुसार इस हादसे में कम से कम 41 लोगों की मौत की ख़बर है.
प्रमुख जांचकर्ताओं का कहना है कि विमान में कुल 78 यात्री सवार थे जिसमें से सिर्फ़ 37 जीवित बचे हैं. विमान में चालक दल के पांच सदस्य भी सवार थे.
रूस की सरकारी विमानन कंपनी 'एयरोफ़्लोट' ने कहा है कि विमान को 'तकनीकी वजहों' से एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा. हालांकि कंपनी ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया.
सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों को विमान के आपातकाल द्वार से निकाला जा रहा है.
एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है विमान लैंड कर रहा है और उससे काला धुंआ उठ रहा है. एक दूसरे वीडियो में विमान को लैंडिंग करते वक़्त उछलते हुए देखा जा सकता है.
कथित तौर पर ये एक सुखोई सुपरजेट-100 विमान है जो मॉस्को के शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे से मरमांस्क जा रहा था.
एक बयान में एयरोफ्लोट कंपनी ने कहा है कि विमान उड़ान भर चुका था लेकिन कुछ देर बार 'तकनीकी वजहों' से उसे एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा. रनवे पर लैंड करते वक्त विमान के इंजन में आग लग गई.
सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लैंड करते वक्त प्लेन का पिछला हिस्सा धू-धू कर जल रहा है जबकि सामने के आपातकाल दरवाज़े से कुछ लोग कूद कर जान बचा रहे हैं.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन में हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना जताई है.
एयरोफ्लोट कंपनी ने अपना वेबसाइट पर हादसे में जीवित बचे लोगों के नाम प्रकाशित किए हैं. इस सूची में कुल 33 नाम हैं.
कंपनी ने साथ ही आपातकाल टेलीफ़ोन नंबर भी जारी किए हैं.
कंपनी ने ये भी कहा है कि घायलों के परिजनों को वो बिना शुल्क मॉस्को पहुंचाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, विमान की पहली आपातकालीन लैंडिंग सफल नहीं हो पाई.
ट्रैकिंग वेबसाइट 'फ़्लाइटरडार24' के अनुसार प्लेन टेक ऑफ़ होने के तक़रीबन आधे घंटे के भीतर ही इमर्जेंसी लैंडिंग की कोशिश की गई.
क्रिस्चियान कोस्तोव नाम के एक चश्मदीद ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में लिखा है.
उन्होंने लिखा है कि प्लेन में सवार लोग इसे आग में झुलसते हुए देखकर डर से कांपने लगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
21 साल की विकी बैन्हम को एक मार्केटिंग कंपनी का फ़ोन कॉल आया तो वह दंग रह गईं.
उनको तुरंत फ़्लाइट पकड़कर इबिज़ा (स्पेन) आने और डीजे सिगला के नये अलबम की लॉन्च पार्टी में शरीक होने का अनुरोध किया गया था.
बैन्हम इस स्पेनिश द्वीप पर पहुंचीं और डीजे की पार्टी में शरीक हुईं. उनको अब भी यकीन नहीं होता कि काल्पनिक लगने वाली ये चीज़ें उनके साथ हुईं.
वह कहती हैं, "वहां 24 घंटे की दीवानगी थी. उसमें भरपूर मस्ती थी." बैन्हम को पार्टी में इसलिए बुलाया गया था क्योंकि टिकटॉक पर उनके 13 लाख फ़ैन्स हैं.
टिकटॉक चीनी कंपनी बाइटडांस का एक स्मार्टफ़ोन ऐप है जिस पर यूज़र्स छोटे वीडियो और मीम्स शेयर करते हैं.
बैन्हम को बुलाने वाली कंपनी ने उनके साथ कोई डील नहीं की, न ही यात्रा ख़र्च से ज़्यादा भुगतान करने का कोई वादा किया.
उनसे इवेंट के वीडियो अपने टिकटॉक प्रोफ़ाइल पर डालने की शर्त भी नहीं रखी गई.
वह कहती हैं, "वह बस टिकटॉक के कुछ लोगों को वहां चाहते थे."
बैन्हम को मिले न्योते से सोशल मीडिया जगत में टिकटॉक की अहमियत का पता चलता है.
ऐप मॉनिटरिंग कंपनी सेंसरटावर के मुताबिक़, फ़रवरी में एप्पल और एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर टिकटॉक डाउनलोड की संख्या एक अरब को पार कर गई.
2018 में ही इसे 66 करोड़ बार डाउनलोड किया गया. इसी दरम्यान इंस्टाग्राम 44 करोड़ बार डाउनलोड किया गया.
डिजिटास यूके के स्ट्रैटजी पार्टनर जेम्स व्हाटले टिकटॉक की तुलना स्नैपचैट और वाइन से करते हैं. ये दोनों ही ऐप छोटे कंटेंट के विशेषज्ञ हैं और युवाओं में लोकप्रिय हैं.
व्हाटले कहते हैं, "यहां आप सच्ची मज़ेदार मौलिकता को वायरल होता देखते हैं."
टिकटॉक के करोड़ों दीवाने यूज़र्स किशोर हैं या किशोर बनने की दहलीज़ पर हैं. उन तक पहुंच बनाना विज्ञापनदाताओं का सपना होता है.
इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रभावशाली लोगों की कमाई के रिकॉर्ड मौजूद हैं. जिनके लाखों फॉलोवर हों वे किसी एक प्रायोजित पोस्ट से ही छह-अंक वाली रकम कमा सकते हैं.
टिकटॉक के सितारे फ़िलहाल प्रायोजित वीडियो से पैसे कमा रहे हैं, जो प्रतिद्वंद्वी वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अलग है.
स्पेनिश एक्टर जावी लूना कहते हैं, "यूट्यूब पर आपके वीडियो को कितने लोगों ने देखा, इस हिसाब से पैसे मिलते हैं, लेकिन टिकटॉक पर अभी दिखने के पैसे नहीं मिलते."
टिकटॉक पर जावी लूना के 40 लाख फ़ैन्स हैं. उन्होंने 2018 की गर्मियों में टिकटॉक पर पोस्ट करना शुरू किया था.
वह मानवीय रिश्तों और प्यार पर कॉमेडी स्कैच बनाते हैं, जिसे उनके फ़ैन्स खूब पसंद करते हैं.
लूना इस प्लेटफॉर्म को इंस्टाग्राम जैसा मानते हैं. "जब आपके ढेरों फॉलोवर्स या व्यूज़ हो जाते हैं तो ब्रांड्स आपको ईमेल भेजते हैं कि वे आपके साथ काम करना चाहते हैं."
यह जोश शेफ़र्ड जैसे उद्यमियों के लिए एक अवसर है जिन्होंने लगभग एक साल पहले इन्फ्लूएंशिली नाम से टिकटॉक टैलेंट एजेंसी बनाई है.
उनकी कंपनी टिकटॉक के 15 सितारों का प्रतिनिधित्व करती है, जिनके फॉलोवर्स की कुल संख्या 1.5 करोड़ है.
पिछले सात महीनों में उन्होंने 35 अभियान चलाए हैं. उन्होंने टिकटॉक सितारों को फ़ॉर्मूला ई रेस जैसे इवेंट्स में भेजने के लिए 1500 पाउंड (1937 डॉलर) का भुगतान किया है.
सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर प्रभावशाली लोगों को मिलने वाली फ़ीस के मुक़ाबले यह रक़म बहुत छोटी है.
यूट्यूब पर इतने ही फ़ॉलोवर्स वाले सितारे को ऐसे प्रोमोशन के लिए 50 हजार पाउंड (65,000 डॉलर) तक मिल सकते हैं.
कमाई में अंतर का सीधा कारण यह है कि टिकटॉक का प्लेटफॉर्म नया है.